क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी: भारत में जल्द होगा अगला ICC World Cup, जानिए पूरी डिटेल
ICC World Cup 2023: दोस्तों, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति हो चुकी है। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 6 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया पांच बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है और छठी बार है कि उसने इस खिताब को अपने नाम किया है।
अगर देखा जाए तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अंदर टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत काफी जबरदस्त रही थी। फाइनल (Final) में पहुंचने तक टीम इंडिया का रूद्र रूप देखने को मिल रहा था।
अपने सभी 10 मुकाबले जीतकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। इस मैच से पहले जब भी टीम इंडिया किसी भी अपोजिट टीम के खिलाफ बैटिंग करने के लिए उतरती थी तो चौकों और छक्कों की बारिश से मैदान गूंज उठता था।
लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है, जिस वजह से करोडों भारतीय फैंस का दिल टूटा है।
खैर, World Cup 2023 का खिताब तो भारत अपने नाम नहीं कर पाया है लेकिन भारतीय फैन्स अगले वर्ल्ड कप को लेकर परेशान है कि वह भारत में कब तक होगा।
तो दोस्तों, आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपका यह इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है।
कुछ लोग कहेंगे कि 2027 में अगले विश्व कप का आयोजन भारत करेगा या फिर नहीं, तो इसका जवाब है नहीं। साल 2027 में अगला वनडे वर्ल्ड कप भारत में नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा।
दो विश्व कप के बीच अंतर
आमतौर पर ICC World Cup एक देश में होने के बाद उसी देश में दोबारा आयोजित होने के लिए कम से कम 8 से 12 साल का समय लगता है। भारत में पहला विश्वकप 1987 में आयोजित किया गया था।
विश्वकप 1987 की मेजबानी भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) ने मिलकर की थी। इसके 9 साल बाद 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) ने मिलकर Cricket World Cup आयोजित किया था।
इसके बाद भारत को 2011 में विश्व कप की मेजबानी करने का मौका मिला। इसके 12 साल बाद फिर 2023 में भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी की। अब इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए 2031 में भारत विश्वकप की मेजबानी (Host) करेगा।
भारत में होगा 15वां वनडे विश्वकप
भारतीय फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर यह है कि साल 2031 का विश्वकप भारत में ही आयोजित होगा। 13वे विश्व कप के बाद भारत को 15वें विश्वकप की मेजबानी का मौका पहले ही मिल चुका है।
साल 2031 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश मिलकर संयुक्त रूप से करेंगे। इस बात का फैसला साल 2021 में ही हो गया था। विश्वकप से पहले भारत और श्रीलंका मिल कर 2026 में T20 world cup का आयोजन करेंगे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।