IAS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों की नई पदस्थापना, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
इन अधिकारियों का बदला प्रभार….
भूवनेश यादव, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग व सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को केवल प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।
किरण कौशल, प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफ्रेड), रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#IASTransfer pic.twitter.com/2k7KzTGbGk
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 19, 2022
समीर विश्नोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर एवं पदेन विशेष सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक को केवल महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड), रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनका शेष प्रभार यथावत् रहेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।