इस जिले में अब दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, सोमवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन… मार्केट खुलते ही बढ़ने लगे थे कोरोना के मामले, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
के. शंकर @ सुकमा। कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए प्रदेश के अधिकांश जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मार्केट खुलने लगे हैं और जनजीवन भी सामान्य होने लगा है। लेकिन लॉकडाउन में मिली छूट के बाद कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं।
कुछ ऐसा ही हो रहा है सुकमा जिले में, जहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस अचानक बढ़ने लगे हैं। शहरी इलाकों के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। आज भी देर शाम तक जिले में कुल 82 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
Read More:
जंगल से नकली AK-47 और नक्सली वर्दी बरामद… SP बोले- कोरोना ने नक्सलियों की कमर तोड़ी, अब नकली हथियारों से ग्रामीणों को लूट रहे माओवादी https://t.co/uW5R6PjW6A
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2021
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनीत नन्दनवार ने शुक्रवार को लॉकडाउन का नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब जिले में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक ही खुल सकेंगे। इसके बाद सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
Read More:
कांग्रेस MLA चंदन कश्यप का बड़ा आरोप, ग्रामीणों को जबरन नक्सली घोषित कर रही है पुलिस! https://t.co/d02s1PAR4U
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 3, 2021
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुकमा नगरपालिका व दोरनापाल नपं में सोमवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जिले के सभी साप्ताहिक बाजार पर भी रहेगा प्रतिबंध। पूरे जिले को कंटेनमेन्ट ज़ोन बनाया गया है।
चालानी कार्रवाई जारी
इधर, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रसाशन ने सख्ती बरतनी भी शुरू कर दी है। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर तहसीलदार पीएल नाग व सीएमओ आशीष कुमार मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने के लिए समझाइश दी जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।