अब सिर्फ एक ‘मिस्ड कॉल’ पर मिलेगा नया बिजली कनेक्शन… CSPDCL ने जारी किया नंबर
रायपुर @ खबर बस्तर। अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अब आपको भटकने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक मिस्ड कॉल से आपको बिजली का कनेक्शन मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने मंगलवार से यह सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा के लिए कंपनी द्वारा मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। जिसमें मिस्ड कॉल कर कोई भी उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तर जाने की भी जरूरत नहीं है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक हर्ष गौतम ने बताया कि नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन का नया सिस्टम शुरू किया गया है। अब उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तर जाए बिना ही बिजली कनेक्शन मिलेगा।
इस नंबर पर करना होगा मिस्ड कॉल
कंपनी ने एक मोबाइल नंबर 7404040625 जारी किया है। जिस पर एक मिस्ड कॉल कर बिजली का नया कनेक्शन पाया जा सकता है। अफसरों के मुताबिक, इंटरनेट पर ऑनलाइन तथा मोर बिजली ऐप के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट की समस्या को देखते हुए मिस्ड कॉल सर्विस की शुरूआत की गई है।
उपभोक्ता द्वारा मिस्ड कॉल करने के बाद विभाग के काल सेंटर से ऑपरेटर फोन करेंगे और मिस्ड कॉल करने वाले उपभोक्ता से जानकारी लेकर ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के वे उपभोक्ता जो इंटरनेट नहीं चला पाते, अब मिस्ड कॉल के जरिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
बताया गया है कि मिस्ड कॉल की यह सुविधा 24 घंटे तथा सप्ताह के सातों दिन चालू रहेगी। नई प्रक्रिया में आवेदन की औपचारिकता पूरी होने के तत्काल बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए डिमांड राशि की जानकारी भेजी जाएगी। जिसका भुगतान होने के 3 से 5 दिनाें के भीतर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।