चुनाव कर्मियों को नक्सलियों ने दी धमकी, पुलिस बल के साथ EVM मशीन लेकर आने से जान को खतरा!
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। पहले चरण में प्रदेश की 90 में से 20 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं।
नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर रखा है लिहाजा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
इधर, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर एक बार फिर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात दोहराते हुए मतदानकर्मियों के लिए अपील जारी की है।
नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में नक्सलियों ने EVM मशीन लेकर आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा बलों के साथ चुनाव ड्यूटी में आने से मना किया है।
नक्सलियों ने मतदानकर्मियों को संघर्ष इलाके में दाखिल नहीं होने की नसीहत देते हुए कहा है कि पुलिस बल के साथ आने से उनकी जान का खतरा होने की संभावना है। पर्चे में मतदान बहिष्कार की बात भी नक्सलियों ने लिखी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।