CM भूपेश के काफिले में शामिल हुई नई ब्लैक फार्च्यूनर… गाड़ी का नंबर भी है बेहद खास, यहां देखिए खूबियां…
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के काफिले में अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्रवार की सुबह अपने सरकारी निवास परिसर में काफिले में शामिल हो रहे इन नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।
इसके फौरन बाद वे नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए। जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
बता दें कि सीएम बघेल के काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब 5 साल चल चुकी हैं। पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं। सुरक्षागत कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है।
मुख्यमंत्री के लिए खास तौर पर मंगवाई गई गाड़ियों में से कुछ को बुलेट प्रूफ सिस्टम से भी लैस किया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को पंजाब में खासतौर पर कस्टमाइज करवाया गया है।
सीएम के काफिले में शामिल किए गए वाहनों में नेविगेशन सिस्टम, अलर्ट सिस्टम और कम्युनिकेशन के इक्विपमेंट लगाए गए हैं। यह सभी गाड़ियां टोयोटा ब्रांड की है।
गाड़ी का नंबर चर्चा में
मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल हुई सभी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का नंबर CG02 BB 0023 है। बता दें कि इसी साल यानी 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और सीएम का जन्म दिनांक भी 23 है। लिहाजा गाड़ी के खास नंबर को लेकर भी चर्चा होने लगी है।
गाड़ियों की एक और खास बात है इसके नंबर प्लेट में लिखी हुई सीरीज बी बी। इसे भी सीएम के नाम भूपेश बघेल यानी BB से जोड़कर देखा जा रहा है।
लकी है 23 नंबर !
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 23 नंबर बेहद पसंद है। इसे वे अपने लिए लकी मानते हैं। इससे पहले जब वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे तब भी उनके पास की स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर 0023 ही था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।