सरपंच-सचिव को नक्सलियों ने दी चेतावनी… बैनर-पोस्टर में लिखा, ‘दलाल बनकर काम करना बंद करें’ वरना…
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों सुकमा, बीजापुर व कांकेर जिले में नक्सली कई वारदातों को अंजाम दे कुके हैं।
इस बार नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में कई जगह पर पोस्टर और बैनर लगाकर सरपंच व सचिवों को चेतावनी जारी की है।
नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिविजन द्वारा उक्त पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिसमें सरपंच और सचिवों को सरकार और प्रशासन का दलाल बनकर काम नहीं करने की नसीहत दी गई है।
बता दें कि ओरछा विकास खंड के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने पर्चे फेंक और पोस्टर लगाकर छोटे डोंगर के सरपंच हरिमाझी सहित दो अन्य लोगों को चेतावनी दी है।
बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है कि, आमदई खदान का दलाल निको कंपनी के एजेंट बनकर काम करने वाले बैदराज, कोमल मांझी, हरि मांझी जनता के सामने आकर अपनी गलती को स्वीकार करें। ऐसा नहीं करने पर सागर साहू के जैसे मौत की सजा मिलेगी।
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर भाकपा माओवादी द्वारा बैनर पोस्टर चस्पा किया गया है। वहीं ग्राम बोरंड में सोलर वाटर टैंक में भी बैनर लगाया है। कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।