सुकमा में फिर नक्सली वारदात, बोलेरो वाहन को फूंक डाला… पर्चा फेंककर ली जिम्मेदारी, देखिए वीडियो
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक और नक्सली वारदात की खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए वाहन में आगजनी की है।
जानकारी के मुताबिक, कोंटा क्षेत्र के बंडा गांव के पास बुधवार को नक्सलियों ने एक बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उक्त वाहन दूरसंचार कार्य में लगी थी। बोलेरो में कुछ कर्मचारी दूरसंचार कार्य के निरीक्षण में पहुंचे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने वाहन को फूंक डाला।
जानकारी के मुताबिक, कोंटा ब्लॉक के बंडा के पास बीएसएनएल कंपनी की ओर से काम कराया जा रहा है। कार्य की प्रगति देखने के लिए बुधवार को कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान बड़ी संख्या में नक्सली वहां पहुंच गए। उन्होंने बीएसएनएल के कार्य में लगे बोलेरो वाहन को आग लगा दी।
Read More :-
IED ब्लास्ट में CAF हेड कांस्टेबल शहीद… सुकमा, कांकेर के बाद अब नारायणपुर में नक्सली वारदात, 2 दिन में 5 जवानों की शहादतhttps://t.co/JW9VtJdKGf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 26, 2023
इसके बाद वहां कार्यरत मजदूरों को भी जमकर पीटा। इसके चलते कई मजूदर घायल हो गए हैं। कोंटा स्वास्थ्य केंद्र में इनका इलाज चल रहा है।
कोंटा एरिया कमेटी ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं जिसमें गाड़ी को आग के हवाले किए जाने का जिक्र किया गया है।
Watch Video…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।