नक्सलियों ने आर्मी जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली, लगाए बैनर-पोस्टर
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीते दिनों सेना के एक जवान की हत्या कर दी गई थी। अब नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर आर्मी जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि कांकेर जिले के उसली गांव में शनिवार की शाम नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने आर्मी के जवान मोती राम आंचला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
भारतीय सेना में पदस्थ मोती राम छत्तीसगढ़ के ही रहने थे और छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। नक्सलियों ने जवान पर हमला उस वक्त किया जब वे गांव के मुर्गा बाजार में गए हुए थे।
Read More :-
एक और नक्सली हमला: सेना के जवान की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों ने करीब से मारी गोली, बाजार में मचा हड़ंकपhttps://t.co/FV1S4sis9A
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 26, 2023
घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी जवान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
इधर, घटना के 4 दिन बाद बुधवार को नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर आर्मी जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
बैनर में नक्सलियों ने बस्तर संभाग में कारपोरेटीकरण, सैनिकीकरण, अग्निवीर भर्ती के विरोध में जवान की हत्या करने बात कही है।
नक्सलियों की कुएमारी एरिया कमेटी द्वारा बैनर लगाया गया है। आमाबेड़ा थाना का यह पूरा मामला है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।