कांग्रेस MLA को नक्सली धमकी… नक्सलियों ने बैनर लगाकर विधायक को बताया खदान मालिकों का एजेंट, दी ये चेतावनी !
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बैनर लगाकर कांग्रेस विधायक पर निशाना साधा है। बैनर में विधायक को आदिवासी विरोधी और खदान मालिकों का एजेंट करार देते हुए उनके बहिष्कार की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, पखांजुर से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर पीव्ही 33 के पास नक्सलियों ने बैनर लगाकर अंतागढ़ के कांग्रेस विधायक अनूप नाग को पुलिस बुद्धि का बताते हुए उन्हें आदिवासियों का विरोधी कहा है।
नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग पर क्षेत्र में संचालित खदानों के मालिकों से साठगांठ करने का आरोप भी लगाया है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक के खिलाफ नक्सलियों के इस धमकी भरे बैनर बरामद होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
दहशत फैलाने की कोशिश
बता दें कि कांकेर जिले के अंतागढ़ से विधायक चुने गए अनूप नाग सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं। नक्सल प्रभावित इलाके में विधायक को धमकी देकर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है।
इस क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को पहले भी नक्सली धमकी मिलती रही है, लेकिन इस बार नक्सलियों ने सीधे सत्ताधारी विधायक को बैनर के माध्यम से धमकी देकर पुलिस को भी चुनौती दी है। इधर, विधायक के खिलाफ नक्सली बैनर मिलने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है।
विधायक को मिली है Z श्रेणी की सुरक्षा
अंतागढ़ एसडीओपी अमर सिदार ने बताया कि विधायक अनूप नाग के दफ्तर और घर पर Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उनकी सुरक्षा में कुल 22 जवान तैनात किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विधायक होने के चलते उन्हें पहले ही Z श्रेणी की सुरक्षा दी जा चुकी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।