नक्सलियों में भी अब कोरोना की दहशत, बैनर में लिखा- कोरोना का संक्रमण रोकने जवानों को दूर भगाओ… ग्रामीणों से की ये अपील !
कांकेर @ खबर बस्तर। कोरोना महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। छत्तीसगढ़ समेत बस्तर संभाग में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन सबके बीच अब नक्सलियों को भी कोरोना का भय सता रहा है।
दरअसल, कोयलीबेड़ा इलाके में रविवार को कुछ नक्सली बैनर पोस्टर देखे गए हैं, जिसमें ग्रामीणों से कोविड-19 महामारी से सावधान रहने और बचने के लिए कहा गया है। रावघाट एरिया कमेटी के नाम से यह बैनर लगाए गए हैं। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
Read More:
अब ई-पास के बिना कहीं भी कर सकेंगे आवागमन… राज्य सरकार ने ई-पास की अनिवार्यता खत्म की, आदेश जारी https://t.co/EBA1ozXonQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
बता दें कि कोयलीबेड़ा में मेढ़की नदी एनीकट के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं और कुछ जगह पेड़ों पर सफेद कपड़े वाले बैनर बांधे हैं। रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर इन बैनर पर पड़ी।
जवानों पर साधा निशाना
नक्सलियों ने कोरोना के बहाने सुरक्षा बल के जवानों पर भी निशाना साधा है। बैनर में सुरक्षा बलों को वापस उनके मूल स्थान के बैरकों में भेजने की बात लिखी गई है। वहीं पुलिस व अर्ध सैनिक बलों को दूर कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने का भी जिक्र किया गया है।
बता दें कि कोरोना को लेकर हाल ही में नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर इलाके में भी पर्चे फेंके थे। जिसमें इस महामारी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी संबंधी बातें लिखी गई थी। यह पहली बार है जब नक्सलियों ने कोरोना को हथियार बनाकर जवानों पर हमला बोला है।
Read More:
साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक पर जानलेवा हमला, जवान की मौके पर हुई मौत… कुल्हाड़ी से वार कर फरार हुए हमलावर, नक्सली वारदात की आशंका https://t.co/v6QYn5K1YQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
दरअसल, कांकेर जिले में 150 से अधिक सुरक्षा बल के जवान अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसकी दहशत अब नक्सलियों में भी देखी जा रही है। माओवादियों ने इशारों में जवानों पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें वापस लौटने को कहा है। इस कवायद के जरिये नक्सली ग्रामीणों के बीच अपनी पैठ एक बार फिर बनाना चाहते हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।