पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक और हत्या, नक्सलियों ने बीच बाजार युवक को मार दी गोली
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक और ग्रामीण की मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने हत्या कर दी। ताजा मामला कांकेर जिले का है जहां माओवादियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के बदरंगी गांव के साप्ताहिक बाजार में लगने वाले मुर्गा बाजार में कोयलीबेड़ा निवासी युवक महेश बघेल पहुंचा था। इसी दौरान सोमवार की शाम मौके पर कुछ नक्सली पहुंचे और भरे बाजार महेश को घेरकर गोली मार दी। इसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई नक्सली वारदात के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। सिर में गोली लगने से महेश बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नक्सलियों के टारगेट में था और नक्सली दहशत के चलते पूरा परिवार गांव छोड़ चुका था।
बताया गया है कि मृतक महेश बघेल मूलत: ग्राम पंचायत आलपरस के आश्रित गांव हेटारकसा का निवासी थी। करीब 3 साल पहले नक्सलियों ने महेश के परिवार पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था। इसके बाद से पूरा परिवार गांव छोड़ कर कोयलीबेड़ा में रह रहा था।
आपको बता दें कि दो दिन के भीतर यह दूसरी वारदात है, जिसमें नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दो लोगों की हत्या की है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त पूर्व ग्राम सेवक की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने पूर्व ग्राम सेवक पर भी पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।