कांकेर @ खबर बस्तर। उत्तर बस्तर कांकेर जिले में बीते कुछ दिनों से नक्सली वारदातें अचानक बढ़ गई है। बुधवार की देर रात कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बदरंगी में माओवादियों ने Jio कंपनी के मोबाईल टॉवर में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
मौका ए वारदात पर नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं, जिसमें मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने का विरोध किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात बदरंगी गांव में नक्सली आ धमके और मोबाईल टॉवर के बीटीएस और सोलर टर्मिनल मे आगजनी कर दी। इस घटना में मोबाईल टावर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं घटना के बाद से गांव मे दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त टॉवर मे कोई गार्ड मौजूद नहीं था। घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा लगाए बैनर पोस्टर में केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में 370 धारा हटाने के फैसले का विरोध करते हुए 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।
Read More : जानिए, कौन नेताजी बने… ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’…
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही क्षेत्र के जुंगडा गाँव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी थी। इसके एक दिन बाद कोंडे गांव में एक आरएसएस कार्यकर्ता कोे भी मौत के घाट उतार दिया था।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।