दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उपचुनाव के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से शांत रहे नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर में फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। भांसी थाना क्षेत्र में बीती रात माओवादियों ने जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन नेरली-धुरली वाटर प्रोजेक्ट के पाइपलाइन के काम में लगी थी। हालांकि, मौके पर कोई नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
जानकारी के मुताबिक भांसी थाना क्षेत्र के मसेनार गांव में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। बता दें कि नेरली-धुरली वाटर प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन खुदाई का काम चल रहा है। इसी कार्य में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को नक्सलियों ने निशाना बनाते आगजनी की है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को ध्वस्त कर दिया था। दंतेवाड़ा-कटेकल्याण रोड़ पर सर्चिंग के लिए निकले जवानों ने गाटम-मेटापाल के बीच एक पुल पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 60 किलो वजनी विस्फोटक को बरामद किया था।
इस आईईडी को माओवादियों ने उपचुनाव के दौरान सुरक्षा बल के जवानों व नेताओं को नुकसान पहुंचाने की गरज से पुल के नीचे प्लांट कर रखा था। नक्सलियों ने मौके पर 30-30 किलो के दो आईईडी लगा रखे थे। पुलिस को मिले इनपुट के बाद जवानों ने पुल से विस्फोटक और आईईडी रिकवर कर डिफ्यूज भी कर दिया।
बता दें कि जिस इलाके से जवानों ने यह विस्फोटक बरामद किया, वहां पूर्व सीएम रमन सिंह चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले थे। मेटापाल में उनकी चुनावी सभा थी। सड़क मार्ग से उन्हें यहां पहुंचना था लेकिन सुरक्षागत कारणों से उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, सीएम भूपेश बघेल ने वहां हेलीकाप्टर से पहुंच कर सभा की थी। बीजेपी ने इसे मुद्दा भी बनाया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।