नक्सलियों का कोहराम जारी, बीजापुर में 6 वाहनों में की आगजनी… नेशनल हाईवे पर दिया वारदात को अंजाम
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात नक्सलियों ने कई वाहनों में आगजनी कर दी है। घटना नेमेड़ थाना क्षेत्र की है।
मिंगाचल नदी के पास नक्सलियों ने रेत खनन में लगी वाहनों में आग लगाई है। सोमवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे नक्सली पहुंचे और आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जलाई गई गाड़ियां ठेकेदार शिव शक्ति कंपनी की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 63 के किनारे मिंगाचल नदी के रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चल रहा था। तभी वहां कुछ नक्सली आ धमके और गाड़ियों के डीजल टैंक को फोड़कर उसमें आग लगा दी। जलाए गए वाहनों में 3 हाइवा ट्रक, 2 JCB और 1 पोकलेन शामिल हैं।
नैमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि थाने से लगभग साढ़े 3 किमी की दूरी पर एक निजी रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चालू था। इसी दौरान नक्सलियों ने वहां मौजूद वाहनों में आग लगा दी और जंगलों की आड़ लेकर भाग गए।
बता दें कि घटना स्थल एनएच 63 से लगा है। यहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर सीआरपीएफ कैम्प भी है। बावजूद इसके नक्सलियों ने बेखौफ होकर वाहनों में आगजनी की और चलते बने। मुख्य मार्ग पर घटित इस घटना के बाद नक्सली दहशत भी देखी जा रही है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने चौंकाया!
इधर, घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और वाहनों की आग को बुझाने प्रयास शुरू किया। यह पहला मौका था जब दमकल की टीम किसी नक्सली घटना के बाद फौरन आग पर काबू पाने मौके पर पहुंची थी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।