सुकमा में नक्सलियों ने 2 वाहनों में की आगजनी, पुलिया निर्माण में लगे पोकलेन और शिफ्टर को फूंक डाला
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाते हुए दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। जलाए गए दोनों वाहन एक ठेकेदार के थे।
जानकारी के मुताबिक, किस्टाराम थाना क्षेत्र के सिंदूरगुड़ा इलाके में नक्सलियों ने दो वाहनों को फूंक डाला। इस इलाके में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें दोनों गाड़ियां लगी हुई थी। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।
बताया जा रहा है कि किस्टाराम के सिंदूरगुड़ा इलाके में पुलिया रिपेयर कार्य के लिए उक्त वाहन लगाए गए थे। इसी दौरान नक्सली मौके पर पहुंचे और पोकलेन और शिफ्टर मशीन में आग लगाकर फरार हो गए।
पुलिस अफसरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा व्यवस्था के उक्त स्थान पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। ठेकेदार की इसी लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। बहरहाल, घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दिया गया है।
इधर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, उसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
शनिवार की देर रात 10-12 हथियार बंद नक्सलियों ने इत्तागुडा़ गांव के रहने वाले ग्रामीण माड़वी सोमडू (23 वर्ष) पर धारदार हथियार से वार कर मौत की नींद सुला दिया।
बताया जा रहा है कि माड़वी सोमडू अपने भाई के ससुराल गलगम गांव गया हुआ था। शनिवार की रात में खाना खाने के बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां सो गया। तभी रात करीब 11 बजे नक्सली गांव में पहुंचे और घर में सो रहे सोमडू को उठाकर अपने साथ लेकर चले गए।
घर से कुछ दूर ले जाकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर माड़वी सोमडू की हत्या कर दी। दूसरे दिन उसका शव गांव के पास देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।