नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों में की आगजनी
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 17 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। माओवादियों द्वारा जलाए गए सभी वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगे थे। घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।
जानकारी के मुताबिक, धनोरा थाना क्षेत्र के कुएमारी के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। गुरूवार को करीब 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंक डाला।
घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने मजदूरों को धमकाया और एक-एक कर 17 वाहनों में आगजनी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवानों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है।
बताया गया है कि कुएमारी क्षेत्र में पीएमजीएसवाय (PMGSY) योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे नक्सलियों ने निशाना बनाते इस वारदात को अंजाम दिया है।
इन वाहनों में की आगजनी
नक्सलियों ले जिन वाहनों में आगजनी की है, उनमें 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 2 पोकलेन, 1 वाईब्रो और 1 शिफ्टर शामिल बताए जा रहे हैं। खबर है कि नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और सुपरवाइजर को जान से मारने की धमकी भी दी है। जिससे उनमें दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पड़ोसी जिले नारायणपुर में नक्सलियों ने कड़ेनार के पास डीआरजी जवानों के बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए थे। वहीं कई जवान घायल हुए थे। जिसमें से 7 घायल जवानों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।