दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले के किरन्दुल थाना क्षेत्र से अगवा किए गए 6 ग्रामीणों को नक्सलियों ने सकुशल रिहा कर दिया है। आठ दिनों तक माओवादियों के चंगुल में रहने के बाद सोमवार की देर शाम सभी ग्रामीण अपने गांव गुमियापाल लौट आए।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा अपहृत सभी 6 ग्रामीण शाम करीब साढे 5 बजे सकुशल लौट आए हैं। एसपी के मुताबिक इनमें से दो ग्रामीणों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
नजरबंद रहने की सुनाई सजा
पुलिस अधीक्षक डॉ पल्लव ने ‘खबर बस्तर’ को बताया कि अगवा किए गए ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगले एक साल तक गांव में नजरबंद रहने की नसीहत देकर छोड़ा है। माओवादियों ने ग्रामीणों को साफ तौर पर हिदायत दी है कि वे सालभर गांव से बाहर कहीं भी नहीं निकलें।
बता दें कि किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल गांव में बीते रविवार की देर रात सशस्त्र नक्सली पहुंचे और घर में घुसकर हुंगा मिडियामी, लालू मिडियामी, हुंगा मंडावी और किरन कुंजाम समेत कुल 5 लोगों को अपने साथ लेकर जंगल में चले गए थे।
एसपी ने बताया कि अगवा किए गए एक ग्रामीण को छुड़ाने पहुंचे पिता को भी नक्सलियों ने जंगल में ही रख लिया था। इसी बीच अपहृत युवती को एक दिन परिजनों से मिलने गांव भेजा गया और दोबारा उसे जंगलों में ले जाया गया। इसके बाद से ही पुलिस अगवा ग्रामीणों की पतासाजी में जुट गई थी।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।