सड़क निर्माण रोकने पहुंचे नक्सलियों की ग्रामीणों से हुई झड़प… एक नक्सली की मौत, एक घायल
के. शंकर @ सुकमा। पड़ोसी राज्य ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में बीती रात ग्रामीणों और नक्सली के बीच हुई हिंसक झड़प में एक नक्सली की मौत हो गई। इस घटना में नक्सली के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने की है।
मलकानगिरी के एसपी ऋषिकेश खिलारी ने बताया कि नक्सली शनिवार की देर रात जंतुरई गांव सड़क निर्माण कार्य रोकने पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे दर्जनभर से ज्यादा माओवादियों ने ग्रामीणों को धमकाया और सड़क निर्माण का विरोध करने दबाव बनाया।
Read More: ‘मेडारम मेले’ में इस बार दिखेगा बड़ा बदलाव, तेलंगाना सरकार ने इस पर लगा दी है पाबंदी !
एसपी के मुताबिक नक्सलियों ने ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस नहीं मनाने के लिए भी धमकाया। इसी बात पर ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। बात इतनी बढ़ी कि माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में ग्रामीणों ने उन पर पत्थर फेंके और तीर चलाया।
विकास कार्य रोकने से नाराज ग्रामीणों का माओवादियों पर हमला, एक नक्सली को उतारा मौत के घाट एक को किया पुलिस के हवालेhttps://t.co/pYzbXzIJ6A
— IBC24 (@IBC24News) January 28, 2020
इस घटना में एक माओवादी की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने हंतलागुड़ा स्थिति बीएसएफ कैंप के जवानों को सौंप दिया। मारे गए नक्सली का नाम एडम बताया जा रहा है। उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
इस घटना के कुछ घंटों बाद संदिग्ध लोगों ने जोदम्बा गांव में धावा बोल दिया। यहां के 10 घरों में आग लगा दी। इससे घर में रखे अनाज और मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। हमले डरे सहमे ग्रामीणों ने कुंतुरपदर पुलिस शिविर में शरण ली है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।