नक्सलियों ने पोलिंग बूथ में लगाया पोस्टर, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव से पहले नक्सली भी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है।
बता दें कि नक्सलियों द्वारा विधानसभा चुनाव का विरोध किया जा रहा है। माओवादी संगठन द्वारा जगह जगह पर पर्चे फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने चिंतलनार पोलिंग बूथ के सामने ही चुनाव के विरोध में पोस्टर लगाया है और ग्रामीणों से चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है।
नक्सलियों की दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो के हवाले से जारी किए गए पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें! वैकल्पिक राजसत्ता- क्रांतिकारी जनताना सरकार को मजबूत करें।’
आपको बता दें कि नक्सली इससे पहले भी चुनावों का बहिष्कार करते रहे हैं। इस बार के चुनाव का भी नक्सलियों ने बहिष्कार कर रखा है।
बस्तर में कई स्थानों पर चुनाव के विरोध में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर ग्रामीणों से मतदान में हिस्सा नहीं लेने कीअपील की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।