सुकमा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा में सोमवार को लोकतंत्र के महापर्व में ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, वहीं इस बात से बौखलाए नक्सलियों ने एक और कायराना करतूत को अंजाम दिया है।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
घटना सुकमा जिले की है, जहां माओवादियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी है। मृत युवक का नाम मड़कम रोहित बताया जा रहा है। नक्सलियों ने डब्बाकोंटा में इस घटना को अंजाम दिया है। एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक की हत्या करने के बाद उसके परिजनों को पुलिस से दूर रहने की धमकी दी है। माओवादियों ने परिवार वालों को चेताया है कि अगर हत्या की रिपोर्ट पुलिस में की तो इसका अंजाम बुरा होगा।
बता दें कि हाल ही में बीजापुर जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। बासागुड़ा इलाके में नक्सलियों ने एक स्कूली छात्र को जनअदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस छात्र को कुछ दिन पहले नक्सली गांव से उठाकर ले गए थे फिर मुखबिर बताकर उसकी हत्या कर दी गई।
नक्सलियों ने परिजनों को खुले तौर पर चेतावनी दी थी कि छात्र की हत्या की भनक पुलिस को बिल्कुल नहीं लगनी चाहिए। इसके बाद खौफज़दा घरवालों ने किसी तरह गांव में ही छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के कई दिन बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और अब मामले की जांच शुरू की गई है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।