कोंटा में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, पुलिस मुखबिरी की आशंका
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। कोंटा इलाके में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस पूरी वारदात को पुलिस मुखबिरी से जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बुधवार की देर शाम बंडा ग्राम निवासी माडवी देवा की हत्या कर दी। धारदार हथियार से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया गया। देवा का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने पर कोंटा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
बताया जाता है कि मृतक माडवी देवा ग्राम पंचायत बंडा का पूर्व उप सरपंच था। नक्सलियों ने उसके पिता और भाई को भी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हत्या की दी थी। इसके बाद से
वह परिवार के साथ कोंटा के बेस कैंप में रहता था।
बुधवार देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने गला रेतकर माडवी देवा की हत्या कर दी। हालांकि, अभी माडवी देवा की हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।