नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की हत्या कर शव के पास फेंका पर्चा, लगाया ये आरोप!
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक को मौत के घाट उतार दिया है। घटना फरसेगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने सहायक आरक्षक कुरसम रमेश की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को गांव के पास सड़क पर ही फेंक दिया। शव के पास नक्सली पर्चा मिला है जिसमें जवान की हत्या की जिम्मेदारी नेशनल पार्क एरिया कमेटी द्वारा ली गई है।
Read More:
एटुनगरम में #COVID19 पाॅजीटिव मिलने से बीजापुर में बजी खतरे की घंटी… तेलंगाना व महाराष्ट्र बाॅर्डर सील, 24 घंटे की जा रही निगरानी https://t.co/0y6BKT6Xgt
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 11, 2020
पर्चे में माओवादियों ने सहायक आरक्षक पर ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया गया है। नक्सलियों का आरोप है कि मृतक सहायक आरक्षक ग्रामीणों से पैसा, बकरा, मुर्गा लूटने के साथ ही मारपीट भी करता था। इसकी सजा उसे दी गई है।
पहले भी किया था हमला
मृत जवान कुरसम रमेश 2006 में सलवा जुडूम का हिस्सा रहा। कोर्ट द्वारा जुडूम रोक लगाने के बाद वह एसपीओ और फिर सहायक आरक्षक बनाया गया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इससे पहले भी आरक्षक पर हमला किया था, लेकिन वो बच गया था।
Read More:
#COVID19: सैंपल लेने जा रही मेडिकल टीम का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, दो हजार रुपए का लगा जुर्माना https://t.co/Xk2SqHOvIt
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
इस बार नक्सलियों ने सहायक आरक्षक का पहले अपहरण किया और जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इधर, घटना के बाद पुलिस ने मौके से शव बरामद कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।