नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या, पर्चा फेंक मुखबिर बताया… 7 दिन में तीसरी वारदात, लगातार निशाने पर जनप्रतिनिधि
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का खूनी ख्रेल जारी है। पिछले एक हफ्ते में बीजापुर और नारायणपुर के बाद अब दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एक और जनप्रतिनिधि को मौत के घाट उतार दिया है।
गीदम ब्लॉक के बारसूर इलाके में नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ है, जिसमें मृतक पर पुलिस मुखबिरी का अरोप लगाते हुए हत्या किए जाने का जिक्र है।
जानकारी के मुताबिक, बारसूर थाना क्षेत्र के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच रामधर आलमी (50 वर्ष) की नक्सलियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच किसी पारिवारिक कार्य से नारायणपुर जिले के मुरुमवाडा, थुलथुली गांव में गए हुए थे। जहां नक्सलियों ने शनिवार की रात को रामधर की हत्या कर दी है।
नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस हत्या की जवाबदारी लेते हुए मौके पर एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें पूर्व सरपंच पर साल 2017 से पुलिस की सरेंडर पालिसी में सहयोग करने, गोपनीय सैनिक का काम करने और बोदघाट परियोजना में पैसा खाने का आरोप लगाया गया है।
भाजपा नेताओं की हत्या
बता दें कि नक्सलियों ने पिछले एक सप्ताह के भीतर बीजापुर और नारायणपुर जिले में भी भाजपा के स्थानीय नेताओं की हत्या की है। बीजापुर में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष और नारायणपुर में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को माओवाादियों ने मौत के घाट उतार दिया था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।