नक्सलियों का खूनी खेल, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की हत्या
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक खूनी वारदात को अंजाम दिया है। मुखबिरी के शक में माओवादियों ने एक ग्रामीण हत्या कर दी है।
बारसूर-नारायणपुर सड़क पर शुक्रवार को नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मालेवाही थाना क्षेत्र की यह घटना है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने ग्रामीण जयराम कश्यप की हत्या कर मालेवाही चौक के पास शव को फेंक दिया है।
नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण की हत्या करने की बात लिखी गई है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही मृतक कचनार क्षेत्र में गया हुआ था। उसके बाद से वह नक्सलियों के कब्जे में था। शुक्रवार को उसका शव मालेवाही चौक के पास पड़ा मिला।
आपको बता दें कि बारसूर-नारायणपुर मार्ग में इस समय सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। दंतेवाड़ा जिले को अबूझमाड़ से जोड़ने वाली इस सड़क का माओवादी लगातार विरोध कर रहे हैं।
इस मार्ग पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अब तक सैकड़ों आइईडी लगा चुके हैं। सड़क निर्माण के विरोध में नक्सली यहां पोस्टर बैनर भी लगाते रहे हैं। वहीं अब ग्रामीण की हत्या कर माओवादियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी का कहना है कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। मालेवाही सहित दूसरे क्षेत्रों में हो रहे विकास को देख नक्सली निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।