ग्रामीण की गला रेतकर हत्या… घर से उठा ले गए नक्सली, फिर जंगल में कर दी हत्या
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक और ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। बीते एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी वारदात है, जिसमें माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की है।
जानकारी के मुताबिक, गादीरास थाना क्षेत्र के मारोकी गांव में बीती रात कुछ नक्सली पहुंचे और ग्रामीण देवा के घर में घुसकर पहले उसे उठाया, फिर अपने साथ लेकर चले गए। घर से कुछ दूर ले जाकर नक्सलियों ने देवा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि, अभी इस पूरे मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
बताया जा रहा है कि मारोकी गांव का रहने वाला देवा कई दिनों से नक्सलियों के निशाने पर था। मंगलवार की देर रात करीब 10 से 15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली देवा के घर पहुंच गए। नक्सलियों ने देवा को घर से उठा लिया और जंगल की ओर लेकर चले गए, जहां उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
गांव के पास ही देवा का शव बरामद हुआ है। नक्सलियों के डर की वजह से ग्रामीणों ने हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं दी। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इस मामले की विस्तृत जानकारी निकलकर सामने नहीं आ सकी है।
व्यापारी को भी मारा, जला दी गाड़ी
नक्सलियों ने सुकमा जिले में बीते एक हफ्ते में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। गुरूवार की रात पोलमपल्ली गांव में नक्सलियों ने किराना की दुकान चलाने वाले ग्रामीण मड़कम जोगा के घर में घुसकर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी मृतक के घर के सामने खड़े पिकअप वाहन में आग लगा कर चले गए थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।