ASI कोरसा नागैया 3 साल बाद होने वाले थे रिटायर, 15 दिनों की ली थी छुट्टी… मंगापेटा के पास अपहरण, केतुलनार में मिला शव
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कुटरू थाने में तैनात एएसआई कोरसा नागैया की अज्ञात नक्सलियों ने मंगापेटा के पास से अपहरण कर बीती रात हत्या कर दी। उनका शव केतुलनार के पास सड़क पर मिला। नागैया तीन साल बाद रिटायर होने वाले थे।
सूत्रों के मुताबिक चेरामंगी, उसूर निवासी कोरसा नागैया (59) ने पंद्रह दिनों का अवकाश लिया था और वे रविवार की दोपहर दंतेवाड़ा के लिए बाइक से निकले थे। कुटरू से कोई 5 किमी दूर मंगापेटा के पास अज्ञात नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया और बाइक वहीं छोड़ दी।
इधर, उनके अपहरण के बाद जब जवान सर्चिंंग कर रहे थे, तब सुबह घटनास्थल से करीब 2 किमी दूर केतुलनार के पास कोरसा नागैया का शव जवानों ने देखा। नक्सलियों ने हत्या के बाद एएसआई का आई कार्ड एवं अन्य सामान रख दिए थे।
धारदार हथियार से हत्या
सोमवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया। उनके शरीर में कहीं भी बुलेट एंज्यूरी नहीं पाई गई। हत्या सिर पर धारदार हथियार से वार कर की गई। नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा छोड़ा जिसमें माओवाद जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं।
Read More:
केन्द्रीय जेल जगदलपुर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 31 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप https://t.co/Xf7UsVbAYQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 29, 2020
बताया गया है कि दो साल पहले ही एएसआई कोरसा नागैया की पोस्टिंग कुटरू में हुई थी और तब उन्होंने नई बाइक खरीदी थी। इसके पहले वे तारलागुड़ा में पदस्थ थे।
पत्नी और बेटे पहुंचे
एएसआई की पत्नी रामबाई कोरसा दंतेवाड़ा जिले के चितालंका में प्राथमिक शाला में शिक्षिका हैं और उनका बड़ा पुत्र प्रकाश भी दंतेवाड़ा में ही चोलामण्डलम फाइनेंस कंपनी में काम करता है। छोटा पुत्र बस आपरेटर है जबकि बेटी ज्योति का ब्याह जबलपुर में हुआ है। वे वहां स्टाफ नर्स हैं।
Read More:
अपहृत ASI की नक्सलियों ने की हत्या, देर रात जंगल में मिला शव… कल से लापता थे ASI, लावारिस मिली थी बाइक https://t.co/ILxUHRI4GO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 31, 2020
एएसआई की पत्नी रामबाई रविवार की शाम को ही अपने छोटे पुत्र के साथ कुटरू आ गईं थीं जबकि बड़ा पुत्र प्रकाश सोमवार की सुबह 6 बजे पहुंचा। बेटे ने नक्सलियों से पिता को छोड़ने की अपील भी की लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
कुटरू इलाके में दूसरी वारदात
पिछले सप्ताह रविवार को ही नक्सलियों ने कुटरू बाजार में एक सहायक आरक्षक सुुरेश कुमरे निवासी मंगापेटा की तब धारदार हथियार से हत्या कर दी जब वे सामान लेने बाजार आए थे। एक सप्ताह बाद ये दूसरी नक्सली वारदात है। बताया गया है कि इस इलाके में नेशनल पार्क दलम सक्रिय है और इसकी कमान कमाण्डर मंगी व दिलीप के हाथों में है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।