दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां माओवादियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इंजीनियर व मनरेगा के तकनीकी सहायक सहित 3 लोगों का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
नक्सलियों द्वारा तीनों अगवा लोगों को अरनपुर इलाके में रखे जाने की खबर है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ककाड़ी गांव से मुलेर तक पीएमजीएसवाय योजना के अंतर्गत सड़क निर्माणाधीन है। इसी कार्य के निरीक्षण के लिए शुक्रवार की दोपहर PMGSY के इंजीनियर अरुण मरावी, मनरेगा के तकनीकी सहायक मोहन बघेल व कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक कर्मचारी गए हुए थे।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
इसके बाद से इन तीनों का कोई पता नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने इन्हें अगवा कर लिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुछ वर्दीधारी नक्सली मौके पर पहुंचे और तीनों को अपने साथ ले गए। हालांकि, अभी तक इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। वहीं पुलिस अफसर भी फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।
(घटना की विस्तृत जानकारी मिलने के बाद इस खबर को अपडेट किया जाएगा)
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।