#रमन्ना की #मौत पर #नक्सलियों ने #जारी किया #प्रेस_नोट, नक्सली #लीडर की #मौत को बताया बड़ी #क्षति
के. शंकर @ सुकमा। हार्डकोर माओवादी लीडर व दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना की मौत की पुष्टि हो चुकी है। माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर रमन्ना की मौत को संगठन के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है।
नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट के साथ नक्सली कमांडर रमन्ना की हालिया तस्वीर भी जारी की है। प्रेस नोट में लिखा गया है कि गंभीर बीमारी के चलते रमन्ना की 7 दिसंबर 2019 की रात मौत हुई है।
मूलत: तेलंगाना के वारंगल जिले (अब सिद्दीपेटा) का रहने वाला नक्सली लीडर रमन्ना नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सचिव था। छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों को इसी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
ताड़मेटला, रानीबोदली, चिंगावरम व झीरम काण्ड जैसे जघन्य वारदातों में रमन्ना की प्रमुख भूमिका रही। छग, तेलंगाना व ओड़िशा राज्य सरकारों ने इस पर करीब 1.40 करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। अकेले छत्तीसगढ़ पुलिस ने उस पर 40 लाख रुपए का इनाम रखा था।
बता दें कि बीते कई दिनों से रमन्ना की मौत की खबरें आ रही थी। हाल ही में नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने कुछ स्थानीय पत्रकारों को फोन कर रमन्ना की मौत की पुष्टि की थी। वहीं अब प्रेस नोट जारी कर नक्सली नेता की मौत को अपूरणीय क्षति बताया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।