नक्सली मददगार भाजपा पदाधिकारी व पूर्व विधायक का पुत्र समेत दो आरोपी गिरफ्तार… माड डिवीजन में सक्रिय नक्सलियों के लिए करते थे सामान सप्लाई, कब्जे से ट्रैक्टर बरामद
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर की दंतेवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नक्सली मददगारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी भी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें नक्सलियों को ट्रेक्टर सप्लाई करते पकड़ा है।
रविवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि माड़ डिवीजन में सक्रिय माओवादियों के लिए दोनों आरोपी समान सप्लाई करते थे। मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नक्सलियों के लिए खरीदी गई ट्रेक्टर भी जब्त की गई है।
Read More:
COVID-19: जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने स्वास्थ्य अमले की बैठक लेकर की समीक्षा, कहा- ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं https://t.co/12Uev0SkbC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
बता दें कि नक्सली मददगार के रूप में पुलिस की गिरफ्त में आए जगत पुजारी दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक धनीराम पुजारी के बेटे हैं और बारसूर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं।
एसपी ने बताया कि माड़ डिवीजन में सक्रिय बड़े कैडर के माओवादी द्वारा इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय जन मिलिशिया कमांडर इन चीफ अजय अलामी को बड़ी रकम देकर सामान मंगवाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इसके बाद एएसपी राजेंद्र जयसवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर माओवादियों की गतिविधि में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस पार्टी द्वारा सतत निगाह रखी जा रही थी।
Read More:
CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, मोर्चा ड्यूटी में तैनाती के दौरान हुआ हादसा https://t.co/7jPS61st0m
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
इसी बीच 13 जून को बारसूर-चित्रकोट मार्ग पर बारसूर की ओर से एक लाल रंग का ट्रैक्टर आता दिखाई दिया, जिसे रोककर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर उसने खुद को ओरछा नारायणपुर निवासी रमेश उसेंडी बताया।
पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में रमेश उसेंडी ने बताया कि माओवादी अजय अलामी द्वारा 4 लाख देकर कहा गया था कि ग्राम हांदावाड़ा पहुंचने पर बारसूर निवासी जगत पुजारी उसे लेने आएगा और ट्रैक्टर खरीदने में मदद करेगा।
Read More:
मंदिर के पट खुले तो कलेक्टर पहुंचे दंतेश्वरी मांई के द्वार, सहपरिवार किया माता के दर्शन… क्यूआर कोड को स्कैन कर किया दान https://t.co/WHMrc2ZR5t
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
12 जून को दोनों गीदम के महिंद्रा शोरूम में गए और नारायणपुर निवासी रमेश गुप्ता के नाम से ट्रैक्टर खरीदा गया। इस काम में जगत पुजारी ने रमेश उसेंडी की ना सिर्फ मदद की बल्कि ट्रैक्टर खरीदी के लिए शोरूम की रसीद में अपना खाता व चेक नंबर भी लिखवाया।
इधर, पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़े गए रमेश उसेंडी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस मामले में जगत पुजारी का नाम सामने आने पर उसे भी थाने में बुलाकर पूछताछ की गई। पुलिससिया कार्रवाई में जगत पुजारी ने कबूल किया कि माओवादी अजय अलामी से ट्रैक्टर खरीदने की डील हुई थी। उसने पूर्व में भी माओवादी अजय अलामी को समान सप्लाई करने की बात स्वीकार किया है।
Read More:
दंतेवाड़ा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…प्रदेश में आज 67 नए संक्रमितों की हुई पहचान https://t.co/xp5SvJBZVp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक महिंद्रा ट्रैक्टर इंजन नंबर RLB2KBA0527, ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 केजी व्हील, एक नागर, ट्रैक्टर की रसीद 4 प्रति, सर्विस बुक 1 नग, चेक बुक 1 नग बरामद कर इनके विरुद्ध थाना बारसूर में अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 8 (2)(3)(5) छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।