नक्सलियों ने स्टेट हाईवे पर काटी सड़क, जवानों ने आवागमन बहाल किया
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों ने आवापल्ली थाना क्षेत्र में तिम्मापुर के रास्ते मुरदण्डा और दुर्गा मंदिर के बीच बीती रात स्टेट हाईवे को काट दिया। जवानों ने सुबह इसे पाटकर रास्ता बहाल किया।
सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने बीती रात दुर्गा मंदिर से पहले पुल के पास सड़क को करीब 5 मीटर काट दिया। बताया गया है कि इससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। इधर, भारी बारिश के बीच तिम्मापुर से सीआरपीएफ की 229 बटालियन के जवानों ने गड्ढे को पाटकर आवागमन बहाल किया।
Read More:
सुकमा मुठभेड़ की EXCLUSIVE तस्वीरें… DRG जवानों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर https://t.co/aMXGoSf29q
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 12, 2020
बता दें कि नक्सलियों ने पुल के ठीक बाजू से ही सड़क को काटा था। जिले में पिछले कुछ दिनों से मुठभेड़ें हो रही हैं और इसमें नक्सलियों का काफी नुकसान हुआ है। समझा जाता है कि अपनी मौजूदगी को दर्शाने नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
Read More:
नक्सलियों ने शराब दुकान बंद करने जारी किया फरमान… पर्चे फेंक कोचियों को दी चेतावनी, लिखा— शराब की अवैध बिक्री बंद नहीं की तो अंजाम भुगतने रहें तैयार https://t.co/5eJypO36xr
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2020
गौरतलब है कि ये सड़क स्टेट हाईवे है और इसके निर्माण में कई जवानों ने शहादत पाई है। अभी ये सड़क तर्रेम तक बन गई है। तर्रेम से जगरगुण्डा तक सड़क निर्माण बचा है। ये सड़क सीधे दोरनापाल को जोड़ती है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।