एनकाउंटर में 6 जवानों के शहीद होने का दावा… नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, हथियार लूटने का भी दावा किया
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में पिछले दिनों हुए एनकाउंटर में डीआरजी के 3 जवानों की शहादत हुई थी। नक्सलियों ने इस मामले में अब एक प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में 6 जवानों के शहीद होने का दावा किया है।
दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता के हवाले से जारी किए गए प्रेस नोट में नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में 6 जवान शहीद होने और 12 जवान घायल होने का दावा किया है।
माओवादियों का दावा है कि पीएलजीए द्वारा मुठभेड़ स्थल से जवानों के 3 हथियार भी जब्त किए हैं। प्रेस नोट में 01 नग एके 47 रायफल, 01 नग टू इंच मोर्टार, एक 9 एमएम पिस्तौल व वॉकी टॉकी लूटने का दावा किया गया है।
नक्सलियों ने जगरगुंडा हमले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया है।
नक्सल प्रवक्ता समता के मुताबिक, जगरगुंडा में पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी पर PLGA द्वारा हमला किया गया। मौके से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया, लेकिन इस सच को पुलिस के अफसर छिपा रहे हैं।
Read More :-
IED ब्लास्ट में CAF हेड कांस्टेबल शहीद… सुकमा, कांकेर के बाद अब नारायणपुर में नक्सली वारदात, 2 दिन में 5 जवानों की शहादतhttps://t.co/JW9VtJdKGf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 26, 2023
बता दें कि 25 फरवरी 2023 को सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सर्चिंग पर निकले जवानों को माओवादियों ने एंबुश में फंसाया था।
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एएसआई समेत DRG के तीन जवान शहीद हुए थे। पुलिस अफसरों ने इस मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।