EXCLUSIVE: नक्सलियों ने सुकमा मुठभेड़ में 19 जवानों को मारने का किया दावा, 3 माओवादियों के मौत की बात भी कबूली…एनकाउंटर की तस्वीरों के साथ जारी किया प्रेस नोट
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए मुठभेड़ के बाद अब माओवादियों ने इस एनकाउंटर की तस्वीरें जारी की है। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 19 जवानों को मारने का दावा किया है।
प्रेस नोट में नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में अपने 3 साथियों की मौत होने की बात भी कबूली है।
बता दें कि नक्सलियों ने सुकमा जिले के मिनपा में हुए मुठभेड़ में तीन माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए शहीद जवानों के पार्थिव शरीर और जवानों के पास बरामद हथियारों की तस्वीर भी जारी की है।
सीपीआई (माओवादी) की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने कहा है कि पीएलजीए द्वारा विम्पा गांव के पास हमला करके 19 पुलिस वालों को खत्म किया गया है। और 20 को घायल करके मार भगाया है।
माओवादियों ने मुठभेड़ में जवानो से बरामद किए गए हथियारों की तस्वीर व सूची भी जारी की है। नक्सलियों के मुताबिक, इस एनकाउंटर में जवानों के पास से 11 नग एके 47, 2 नग इंसास राइफल, एसएलआर एलएमजी-1, युबिजीएल-2, कारतुस-1550, युबिजीएल सेल्स-6 जब्त किए हैं।
ये नक्सली मारे गए
नक्सलियों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में उनके 3 साथी भी मारे गए हैं। इनके नाम भी प्रेस नोट में दिए गए हैं। ये तीनों नक्सली बीजापुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। नक्सलियों ने इनके शवों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी जारी की है।
Read More:
#बस्तर में फिर एक #जवान ने की #खुदकुशी, CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत https://t.co/8jVNghwJka
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 22, 2020
- काॅमरेड सकरू (पीपीसीएम), बीजापुर जिला, एरिया इंन्द्रावती, गांव गांदे मेट्टा
- काॅमरेड राजेश (पीएम), बीजापुर जिला, एरिया गंगालुर, गांव बुरगिल
- काॅमरेड सुक्कू (पीएम), बीजापुर जिला, एरिया भैरामगढ़, गांव गानार
Read More:
#सुकमा नक्सली #हमले में 17 जवान #शहीद, AK 47 व UBGL समेत 15 हथियार भी लूटकर ले गए नक्सली https://t.co/xaqm9pY539
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 22, 2020
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।