नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट… पुल को विस्फोट कर उड़ाया, सड़क मार्ग बंद
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना नक्सली वारदात की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। लगातार घटनाओं को अंजाम देकर माओवादी दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं।
ताजा मामला बीजापुर जिले से सामने आया है, जहां नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने आईईडी ब्लास्ट किया है। बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर नक्सलियों ने ब्लास्ट कर पुल को उड़़ा दिया है।
किकलेर के पास नक्सलियों ने एक पुल को विस्फोट के जरिए उड़ाया है। इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही CRPF जवानों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। इधर, ब्लास्ट के बाद बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर आवाजाही बंद हो गया है।
ब्लास्ट की दूसरी घटना
आपको बता दें कि बीजापुर जिले में दो दिनों के भीतर ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है। गुरूवार को माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।
Read More :-
IED ब्लास्ट में CRPF जवान घायल… 4 दिन में दूसरी घटना, सोमवार को CAF जवान का हुआ था बलिदानhttps://t.co/7PDW6AkYs4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 31, 2023
पाण्डेमुर्गा के पास यह विस्फोट हुआ जिसमें सीआरपीएफ जवान रवि कुमार जख्मी हो गया था। उसे भैरमगढ में प्राथ्ज्ञमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।
वहीं सोमवार को बीजापुर जिले के ही तिमेनार एटेपाल के बीच हुए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की शहादत हुई थी।
घटना उस समय हुई जब सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा देने जवानों की टुकड़ी सर्चिंग पर निकली थी।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?https://t.co/tGJXHmvFPW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 30, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।