कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते डीजल टैंकर को विस्फोट कर उड़ा दिया है। इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की भी खबर आ रही है। हालांकि, अभी मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना कांकेर जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के तुमापाल की है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट कर उड़ाया गया डीजल टैंकर रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में लगा था।
जानकारी के मुताबिक तुमापाल-कोसरोंडा के मध्य रावघाट रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति के लिए तुमापाल एसएसबी कैंप से छोटा ऑयल टैंकर मंगलवार की सुबह रवाना हुआ था।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
बताया जा रहा है कि सुबह करीब पौने 10 बजे तुमापाल-कोसरोंडा रोड पर पतकालबेड़ा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर डीजल टैंकर को उड़ा दिया। घटना में टैंकर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
इधर, घटना के बाद मौके पर सुरक्षा बल के जवान पहुंचे तो माओवादियों ने उनपर भी फायरिंग की। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से रूक रूक कर गोलीबारी होने की खबरें आ रही है। घटना की जानकारी के लिए खबर बस्तर ने कांकेर एसपी के मोबाइल पर संपर्क किया पर उनका फोन लगातार कवरेज एरिया से बाहर बताता रहा।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।