बुर्कापाल हमले के लिए नक्सलियों ने केन्द्र व राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार
के. शंकर @ सुकमा। सुकमा जिले के बुर्कापाल क्षेत्र में हुई आईईडी ब्लास्ट की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए नक्सलियों ने इस हमले के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
दक्षिण सब जोनल ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘समाधान’ हमले के खिलाफ बुरकापाल एवं चिंतलनार के बीच पीएलजीए द्वारा हमला किया गया। इस हमले में कोबरा 206 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए थे, वहीं 9 जवान घायल हो गए थे।
इस हमले का कारण केन्द्र-राज्य सरकारों की नीति है। बस्तर को पुलिस छावनी में तब्दील करते हुए हजारों अर्ध-सैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। जनता के विरोध के बावजूद बीजापुर जिले के तर्रेम और कमरगुडेम (सुकमा) में नया पुलिस कैम्प खोला गया है।
Read More:
15 बरस बाद खुला अरनपुर-जगरगुंडा रोड… नक्सलगढ़ में फोर व्हीलर गाड़ी से पहली बार पहुंचे SP, लिया हालात का जायजा https://t.co/BJLCxuECW8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 1, 2020
प्रेस नोट में नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि सशस्त्र बलों द्वारा अक्टूबर व नवंबर महीने में 16 वर्ष की नाबालिग कोवासी देवे, सोडी भीमाल और कोरसागुड़ा गांव के विकेश नामक किसान की हत्या की गई है। वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस इनामी माओवादियों को गिरफ्तार करने का झूठा प्रचार मीडिया में कर रही है।
Read More:
PLGA की 20वीं वर्षगांठ पर नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट… 144 जवानों व 35 नेताओं समेत 250 लोगों की हत्या की बात कबूली https://t.co/RfyNqLf4qA
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 2, 2020
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।