नक्सलियों ने पटवारी की बेदम पिटाई की, पर्चे में लिखा— पटवारी और रेंजर को गांव में आने से मार_भगाओ !
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक पटवारी की बेरहमी से पिटाई की है। माओवादियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है जिसमें दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, पटवारी समुनलाल बघेल फसल गिरदावरी कार्य के लिए मंगलवार को सुकमा के कोर्रापाड़ इलाके में गया था। इसकी भनक लगते ही नक्सली वहां पहुंचे और पटवारी के साथ मारपीट करने लगे। पटवारी की जमकर पिटाई करने के बाद नक्सलियों ने उसे दोबारा इलाके में नहीं आने की हिदायत दी है।
नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है जिसमें पटवारी और रेंजर जैसे शासकीय कर्मचारियों को गांव में आने से अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। पर्चे में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारियों को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी जाएगी।
इधर, इस घटना के बाद शासकीय कर्मचारियों में दहशत फैल गई है। यह पहला मौका है जब नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर में किसी पटवारी के साथ मारपीट की है। माओवादियों द्वारा की गई बेदम पिटाई की घटना में घायल पटवारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।