सुकमा मुठभेड़: बुलेट प्रूफ जैकेट पहने नक्सलियों ने किया था पुलिस पार्टी पर हमला… 30 घंटे तक चले ऑपेरशन में भारी पड़े जवान, पुलिस का दावा, हताहत हुए कई माओवादी!
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते दिनों सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपेरशन चलाया। 30 घंटे तक चले इस ऑपेरशन में पुलिस के सामने कई चौकानें वाले तथ्य आए हैं।
पुलिस अफसरों का दावा है कि नक्सली अब बेहद हाईटेक हो चुके हैं और वे मुठभेड़ों के दौरान जवानों के खिलाफ अत्याधुनिक हथियारों के साथ ही सुरक्षा की पुख्ता तैयारी के साथ उतरते हैं। प्रेस वार्ता में एएसपी नक्सल आपरेशन सिद्धार्थ तिवारी ने इस बात का खुलासा किया।
एएसपी ने बताया कि 19 फरवरी को डीआरजी के जवानों से हुई मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट व हेलमेट पहन रखा था। मुठभेड़ से लौटने के बाद जवानों ने इसकी सूचना अफसरों को दी। इतना ही नहीं नक्सलियों ने जवानों पर 600 से ज्यादा यूबीजीएल (UBGL) भी दागे।
कोड़ेनार में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पलटने से 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल https://t.co/xHeiCYegzM
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 20, 2020
अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट व बुलेट प्रूफ हेलमेट से लैस थे। उन्होंने ग्रामीणों को ढाल बनाकर आगे किया और फायरिंग करते रहे। हालांकि, जवानों ने सूझबूझ व हिम्मत के साथ लड़ाई लड़ी और नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
एएसपी नक्सल आपरेशन सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपेरशन करीब 30 घंटे तक चला। इस दौरान कसालपाड़ में ढ़ाई घंटे तक मुड़भेड़ हुई। यहां नक्सलियों ने एम्बुश लगा रखा था। गोलीबारी के साथ ही वे यूबीजीएल भी दाग रहे थे।
सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारा गया एक माओवादी, भरमार बरामद https://t.co/XQM5cL6tEu
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 19, 2020
अधिकारियों की मानें तो इस मुठभेड़ में माओवादियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस पार्टी ने मौके से एक नक्सली का शव और 12 बोर राइफल के साथ अन्य सामान बनामद किया है। मुठभेड़ में 7 से 8 नक्सलियों के मारे जाने के इनपुट मिले हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी भी मौजूद थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।