नक्सलियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तो चल ही रही है। वहीं अब नक्सलियों ने भी चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
बता दें कि माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर 2018 के घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है।
प्रेस नोट में इन बातों का उल्लेख
प्रेस नोट में नक्सलियों ने राज्य सरकार पर शराबबंदी, तेंदूपत्ता दर बढ़ाने, हवाई बमबारी, सिलगेर में नरसंहार, आरक्षण में कटौती, जेलों में बंद आदिवासियों की रिहाई का झूठा प्रचार करने और बैलाडीला की पहाड़ियों को बिना ग्राम सभा के अडानी को लीज पर देकर आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाया है।
कांग्रेस-भाजपा को बताया जनविरोधी
नक्सलियों ने इस प्रेस नोट में कांग्रेस व भाजपा को जनविरोधी बताया है। माओवादियों ने
भाजपा सरकार पर महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, जीएसटी, बेरोजगारों से नौकरी के झूठे वादे, किसानों की कर्जमाफी का झूठा वादा और देशभर में 11 लाख आदिवासियों को बेदखल करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। हर बार चुनाव के पहले नक्सली चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा करते रहे हैं। इस बार भी चुनाव से ठीक पहले माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर इसका ऐलान किया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।