नदी के तेज बहाव में बहने से नक्सली की मौत, पर्चा फेंककर माओवादियों ने दी जानकारी
कांकेर @ खबर बस्तर। बस्तर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से नक्सलियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मेढकी नदी के तेज बहाव में एक नक्सली बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस बात का खुलासा नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में हुआ है। बता दें कि नक्सलियों ने बड़गांव क्षेत्र के मदले और सल्हेपारा के बीच पर्चे फेंके हैं, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है।
पर्चे में उल्लेख है कि 12 जुलाई को नक्सली अनिल हिडको मेढकी नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया था।
किसकोड़ो गांव रहने वाला मृत नक्सली अनिल हिडको कुएमारी एरिया कमेटी का मेंबर था। वह साल 2008 से नक्सल संगठन में जुड़कर सक्रिय रूप से कार्यरत था।
गौरतलब है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाया गया। इस दौरान मारे गए साथियों को नक्सली श्रद्धांजलि देते हैं। मदले और सल्हेपारा के पास फेंके गए पर्चे में नक्सलियों में नदी में बहे नक्सली साथी का भी जिक्र किया है।
पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि 12 जुलाई को करीबन 6ः30 बजे मेढ़की नदी पार करते वक्त 27 वर्षीय अनिल उर्फ सुरेश हिडको पानी के तेज बहाव में बह गया और उसकी मौत हो गई। सुरेश सुरेश सन 2008 से नक्सल संगठन से जुड़कर कुवेमारी एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में काम कर रहा था।
इसी नदी में बहा था जवान
नक्सलियों ने जिस मेढ़की नदी में नक्सली के बहने की जानकारी दी है, उसी नदी में पुलिस का एक जवान भी बह गया था। साल 2005 में नदी पार करने के दौरान बहने से पुलिस जवान की मौत हो गई थी।
इधर, नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंके जाने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और पर्चों को जब्त कर लिया।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।