3 लाख के इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, मदनवाड़ा हमला सहित 45 जवानों की हत्या में शामिल था सन्नू मण्डावी
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली डिप्टी कमांडर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली पर तीन लाख का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक, नक्सल संगठन के मिलिट्री प्लाटून नंबर 5 के सेक्शन ए के डिप्टी कमांडर सन्नू मण्डावी ने मंगलवार को आत्मसमर्पण किया है। वह परतापुर इलाके में पिछले कई सालों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली अपने साथ इंसास /एसएलआर रख कर चलता था और छग के विभिन्न बड़े नक्सल घटना में शामिल था।
Read More :-
अन्तागढ़ एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली सन्नू मण्डावी उर्फ शिवाजी साल 2005 में नक्सली संगठन में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था। फिर वर्ष 2005-06 में 3 महीने तक कंपनी नंबर- 02 में रहा।
इसके बाद वर्ष 2006 में पदोन्नत होकर सन्नू मण्डावी उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत सक्रिय परतापुर एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर- 05 में सेक्शन डिप्टी कमांडर के रूप वर्ष 2016 तक कार्य करते रहा।
संगठन में ही की थी शादी
एडिशनल एसपी ने बताया कि नक्सल संघठन में रहते हुए सन्नू मण्डावी ने साल 2015 में संगठन की ही जीतो जुर्री के साथ विवाह किया था। जिसके बाद उसे पद से डिमोट कर दिया गया था।
वर्ष 2016 में सन्नु माड़वी उर्फ शिवाजी को नक्सलियों द्वारा गंगालूर एरिया कमेटी भेजा गया एवं मनकेली जनमिलिशिया कमांडर की जवाबदारी सौंपी गई थी। इस पद पर वह अब तक कार्य कर रहा था।
इन घटनाओं में शमिल था सन्नु माड़वी
– फरवरी 2006 में एनएमडीसी हिरोली दंतेवाड़ा में 08 CISF जवानों की हत्या और 17 हथियार लूटने की घटना में शामिल।
– वर्ष 2007 विश्रामपुरी पुलिस थाना, जिला कोण्डागांव में हमला कर 01 सहायक उप निरीक्षक तथा 02 प्रधान आरक्षक की हत्या में शामिल था।
– जुलाई 2009 में मदनवाड़ा कैम्प हमला, जिसमें एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवानों का हत्या की गई। इस एम्बुश में 300 माओवादी सुधाकर और रामेदर के नेतृत्व में शामिल रहा।
– अगस्त 2010 में थाना दुर्गुकोंदल के भुस्की गांव में बीएसएएफ के 05 जवानों की हत्या और हथियार लूट की घटना मे शामिल था।
– अगस्त 2019 में गोरना गांव, जिला बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, जिसमें डीआरजी के जवान घायल हुए थे।
– अप्रैल 2023 में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में मनकेली (बीजापुर ) पंचायत एरिया में कैम्प के विरोध में पेड़ काटकर रोड़ ब्लाक करने तथा नवीन कैम्प खोलने और सड़क निर्माण का विराध करने में भी शामिल था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।