सुकमा @ खबर बस्तर। बस्तर के बीहड़ों में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें अक्सर सुर्खियां पाती रही है। लेकिन दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले में पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए एक आत्मसमर्पित नक्सली जोड़े का विवाह करवाने में अहम किरदार निभाया।
जिले के धुर नक्सल प्रभावित मरईगुड़ा पुलिस थाने में हुई इस शादी में जवान ही घराती बने और बराती भी। पूरे रस्मो रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। नक्सलवाद से तौबा कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके आत्मसमर्पित नक्सली जोड़े ने पुलिस की मदद से अपने नई जिंदगी की शुरूआत की।
बता दें कि पूर्व नक्सली माड़वी माड़ा व वेट्टी देवे ने सालभर पहले नक्सलियों की दमनकारी नीतियों से तंग आकर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था। आतंक का रास्ता छोड़ने के बाद दोनों आम लोगों की तरह ही गुजर-बसर कर रहे थे। इसी बीच दोनों में प्रेम हुआ और उन्होंने साथ जीने मरने का फैसला कर लिया।
अपने जीवन के इस अहम फैसले की बात दोनों ने पुलिस से साझा की। माड़वी माड़ा और वेट्टी की मंशा जानकर पुलिसकर्मियों ने इनका विवाह करवाने की जिम्मेदारी ली। मरईगुड़ा थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ, जिसके गवाह जवान बने।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस की पहल पर आत्मसमर्पित नक्सली जोड़े का विवाह हो चुका है। जनवरी 2016 में बस्तर पुलिस ने कोसी मरकाम और पोडियामी लक्ष्मण की धूमधाम से शादी करवाकर अनोखी मिसाल पेश की थी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।