नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे रंजीत ने किया सरेंडर, तेलंगाना में डाले हथियार
के. शंकर @ सुकमा। कोरोना से जूझ रहे नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। कुख्यात नक्सल कमांडर रमन्ना के बेटे रंजीत ने तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है। रंजीत ने बुधवार को हैदराबाद में तेलंगाना के डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी के समक्ष हथियार डाल दिए।
एक दिन पहले ही झीरमघाटी कांड व दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड के मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर डीवीसीएम विनोद हेमला उर्फ सप्पो हुंगा की कोरोना से मौत की खबर आई थी। वहीं अब रंजीत का सरेंडर करना नक्सलियों के लिए बड़ा नुकसान है।
Read More:
झीरम घाटी हमले के मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर विनोद की मौत… कोरोना से संक्रमित था, 15 लाख का इनाम रखा था सरकार-NIA ने https://t.co/XaNfRn9MX4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 13, 2021
माना जा रहा है कि नक्सल संगठन में कोरोना के बढ़ते मामलों और इससे कई माओवादी लीडर्स की मौत के बाद रंजीत ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। रंजीत उर्फ श्रीकांत का पिता रमन्ना नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर और दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी था।
बता दें कि 1998 में दण्डकारण्य के जंगलों में रंजीत का जन्म हुआ था। नक्सल कैम्प में जन्म लेने के बाद उसे बम और बंदूक के जरिए क्रांति लाने की शिक्षा मिली। साल 2015 में वह गुरिल्ला आर्मी का सदस्य बना और 2019 में वह प्रमोट होकर प्लाटून पार्टी कमेटी का सदस्य बन गया।
Read More:
मुठभेड़ में जवान और ग्रामीण घायल, 3 नक्सलियों के मारे जाने का दावा https://t.co/M091QlUraC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 13, 2021
रंजीत 2018 में किस्टारम में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था। इस घटना में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए थे। मार्च 2020 में मिनपा मुठभेड़ में भी वह शामिल था। इस हमले में 23 जवान शहीद हो गए थे और तीन नक्सली मारे गए थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।