नक्सली कमांडर आयतु की कोरोना से मौत, अस्पताल में भर्ती कर लौट रहे 3 माओवादी गिरफ्तार
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक नक्सली कमांडर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।
बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद नक्सली कमांडर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मृतक नक्सली का नाम कोरसा गंगा उर्फ़ आयतु बताया जा रहा है।
Read More:
तेलंगाना से सटे जारपल्ली में कोरोना ब्लास्ट, दो दिनों में 21 पाॅजीटिव मिले… मेडिकल टीम भेजी गई, परीक्षण में तेजी https://t.co/M8tapQDJT6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2021
मामले की पुष्टि भद्रादी कोत्तागुड़म जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने की है। बताया गया है कि मृतक नक्सली कमांडर आयतु को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद लौट रहे तीन अन्य नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। वहीं एक अन्य नक्सली भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
इधर, इस घटना के बाद नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैलने की भी पुष्टि हुई है। तेलंगाना पुलिस का दावा है कि नक्सली संगठन कोरोना से जूझ रहा है। वहीं कई अन्य नक्सली कमांडर भी कोरोना से संक्रमित हैं।
दंतेवाड़ा एसपी ने किया था दावा
बता दें कि नक्सली संगठन में कोरोना विस्फोट का दावा छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहले ही किया था। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने दावा किया था कि 10 से ज्यादा नक्सली कोरोना से मारे गए हैं और करीब 200 माओवादी कोरोना व फूड पॉयजनिंग के चलते बीमार हैं। बाद में सरेंडर करने वाले नक्सली कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
Read More:
लाल गलियारे में फूटा कोरोना बम, 10 नक्सलियों की मौत ! दंतेवाड़ा SP का दावा— कोरोना और फूड पॉइजनिंग से मारे गए माओवादी https://t.co/J4AnH6Hmdn
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 11, 2021
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।