नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट व ASI समेत 2 जवान शहीद
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर हमला कर दिया है। नक्सली हमले में दो जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर फायरिंग की, जिसमें ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट व ASI शहीद हो गए हैं। हमला उस वक्त हुआ जब जवान सर्चिंग पर निकले थे।
नक्सली हमले में शहीद होने वाले जवानों में असिस्टेंट कमांडेंट सुनील शिंदे और एसआई गुरमुख सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के ई कम्पनी के जवान शुक्रवार को सर्च आपरेशन पर निकले थे।
Assistant Commandant Sudhakar Shinde and Assistant Sub Inspector (ASI) Gurmukh lost their lives in the line of duty, during a naxal attack near ITBP Camp Kademeta, in Narayanpur district of Chhattisgarh today. pic.twitter.com/LlhJSu9h8R
— ANI (@ANI) August 20, 2021
इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।
खबर है कि हमले के बाद नक्सली मौके से एक AK47 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके के लिए सुरक्षा बल को रवाना किया है।
आपको बता दें कि ठीक एक महीने पहले 20 जुलाई को नक्सलियों ने इसी इलाके में जवानों पर हमला बोल दिया था। उस हमले में ITBP के जवान शिव कुमार मीणा शहीद हो गए थे, जबकि एक ASI घायल हुए थे।
यह हमला उस वक्त हुआ था जब नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप क्षेत्र के दौरे पर थे। विधायक की सुरक्षा में तैनात रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।