नक्सली हमले में SI शहीद, एक जवान घायल, सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों पर माओवादियों ने किया हमला
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले से एक बहुत ही बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया है, जिसमें एक जवान की शहादत हुई है, वहीं एक अन्य जवान जख्मी हुआ है।
सर्चिंग पर निकले CRPF के जवानों पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार के सुबह की है। नक्सलियों के इस हमले में SI शहीद हो गए और एक जवान घायल है।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि बेदरे कैंप से सर्चिंग के लिए जवान बाजार की तरफ निकले थे शायद उन्हें इस बारे में पता भी नहीं था कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है।
जैसे ही जवान रास्ते से गुजर रहे थे, तभी वहां पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर जोरदार हमला कर दिया। इसके बाद अज्ञात नक्सली मौके से फरार हो गए।
बता दें कि पिछले चार दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है जब नक्सलियों (Naxalites) ने बस्तर संभाग में सुरक्षा बल के जवानों पर हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ एक SI की शहादत हो गई है।
हमले में सब इंस्पेक्टर शहीद
नक्सली हमले में शहीद SI का नाम सुधाकर रेड्डी (Sudhakar Reddy) बताया जा रहा है। वे सीआरपीएफ 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर (SI) थे। जो जवान घायल हुआ है वह कांस्टेबल के पद पर तैनात है और उनका नाम रामू (Ramu) है।
घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कर दिया गया है। वहीं जख्मी जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस विभाग की टीम काफी सतर्क हो चुकी है और इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चार संदिग्धो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और उन्हें पुलिस विभाग हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।
सीएम ने शहादत को किया नमन
इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने सीआरपीएफ की 165 भी बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है।
इसके अलावा जो कांस्टेबल घायल हुआ था, उसके इलाज के लिए भी मुख्यमंत्री की तरफ से समुचित इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।