पंकज दाऊद @ बीजापुर। कांग्रेस और भाजपा ने पार्षदों के चुनाव में दावेदारी करने वाले नेताओं के लिए जमीनी पकड़ का पैमाना तय किया है। दोनों ही दल इसके लिए अपने अपने तरीके से खोज खबर ले रहे हैं।
कांग्रेस की प्रक्रिया थोड़ी लंबी रहेगी क्योंकि इसमें दावेदारों के नामों को नगर कमेटी से होकर गुजरना होगा, जबकि भाजपा में नाम सीधे जिला कमेटी के पास आएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने बताया कि अभी 10 से 12 दावेदारों के नाम आए हैं।
हर वार्ड में 11 मेंबरों वाली चयन समिति बनी हैै। इनकी अनुशंसा से नाम रितेश दास की अध्यक्षता वाली नगर कमेटी तक आएंगे फिर वहां से जिला कमेटी को नाम भेजे जाएंगे। नगर व जिला कमेटी में भी 11-11 मेंबर हैं। जिले से नामों की सूची 29 नवंबर की शाम तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिए जाएंगे।
सभी 15 वार्ड में प्रभारी भी बनाए गए हैं। वे समन्वय से काम करेंगे और किसी नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चयन प्रक्रिया की कुछ गाइड लाइन तय की है। जिलाध्यक्ष लालू राठौर के मुताबिक विधायक विक्रम शाह मण्डावी भी 29 नवंबर को पहुंच जाएंगे। प्रक्रिया में दावेदार की जमीनी पकड़ का आकलन किया जाएगा।
इधर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार ने बताया कि सभी वार्ड में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है और उनकी बैठक ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और जमीनी पकड़ वाले की दावेदारी मजबूत होगी।
समूचे पालिका क्षेत्र के लिए एक ही चयन समिति बनाई गई है। इसमें पांच सदस्य हैं। हर वार्ड में चयन के लिए सर्वे किया जा रहा है और मतदाताओं को टटोला जा रहा है। दावेदारों की माली हैसियत भी देखी जाएगी। दावेदारों की सूची प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी। उम्मीद है कि 30 नवंबर तक सूची फाइनल हो जाएगी। प्रदेश महामंत्री डाॅ सुभाऊ को इसके लिए प्रभारी बनाया गया है।
ये है आरक्षण की सूरत
शहीद बुधराम राना नगर वार्ड क्रमांक एक, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक दो, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 4, डाॅ अंबेडकर वार्ड क्रमांक 5 एवं डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 8 अजजा मुक्त होंगे। वहीं इंदिरा गांधी वार्ड एवं चंद्रशेखर आजाद वार्ड अनारक्षित महिला हैं।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
नगर के बीजा हल्बा नगर वार्ड एवं चिकटराज नगर वार्ड अजजा महिला के लिए आरक्षित है। शांतिनगर वार्ड अजा मुक्त है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, मोहनलाल नेताजी वार्ड एवं प्रवीर चंद्र वार्ड अनारक्षित मुक्त रखे गए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।