इस बार सख्त रहेगा लॉकडाउन: किराना व राशन दुकानें भी नहीं खुलेंगी, बेवजह सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई… योगा, मार्निंग वॉक और साइकिलिंग पर भी रहेगी पाबंदी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस बार लॉकडाउन के दौरान प्रशासन व पुलिस के द्वारा नियमों का पूरी सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
रायपुर में 21 जुलाई की रात 12 बजे से 28 जुलाई की रात 12 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इस बार लॉकडाउन में किराना दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। राशन दुकानें भी सिर्फ 4 घंटे तक ही खुली रहेंगी। वहीं बेवजह घर से बाहर निकलकर घूमने वालों को पुलिस नहींं छोड़ेगी।
Read More:
जगदलपुर में 23 से 30 जुलाई तक लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश… दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी, जानिए कैसा होगा लॉकडाउन ! https://t.co/CEffxSKbnj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में रायपुर व बिरगांव नगरीय क्षेत्र में लागू होने वाले लॉकडाउन के बारे में जानकारी साझा की। बता दें कि रायपुर और बिरगांव में 240 से ज्यादा इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा इस बार ज्यादा कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।
बिना वजह घूमने पर होगी सख्त कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान राजधानी में किराना दुकान, शराब दुकान, शासकीय व निजी कार्यालयों के अलावा सुबह मॉर्निंग वॉक, योगा व साइकिलिंग पर भी जिला परेशान द्वारा रोक लगाया गया है। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लोग सुबह 6 से 10 बजे तक सिर्फ अति आवश्यक कामों के लिए ही बाहर निकल सकेंगे। वहीं बिना वजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Read More:
रायपुर में 22 से 28 जुलाई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ! https://t.co/gOcqcQEoGC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 19, 2020
जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान नागरिकों से सहयोग करने और शासन द्वारा तय नियमों का पालन करने की अपील की है। प्रशासन ने लोगों से अपने घरों पर ही रहने को कहा है। बहुत अर्जेंट या मेडिकल इमरजेंसी के वक्त ही व्यक्ति घरों से बाहर निकल सकते हैं।
Read More:
दंतेवाड़ा में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में मिले 27 पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप https://t.co/Xjnn6jpiwV
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 20, 2020
लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुबह की सैर और साइकिलिंग पर भी रोक लगाई गई है। वहीं प्रशासन ने लोगों को अपने घर पर ही योगा करने की सलाह दी है। प्रशासन ने कहा है कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर महामारी एक्ट 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Read More:
बस्तर में कोरोना का कहर: एक दिन में मिले रिकार्ड 84 पॉजिटिव मरीज… कांकेर में 45 नए मामले सामने आए… बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी कोरोना का बढ़ा ग्राफ https://t.co/rcEEgnHL4O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।