दो साल पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को संविलियन का तोहफा, सरकार ने जारी किया आदेश… 16 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों का 1 नवंबर से होगा संविलियन
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को संविलियन का तोहफा दिया है। शुक्रवार को शासन द्वारा इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत प्रदेश के 16 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ मिलेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दो साल या इससे अधिक अवधि की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का आगामी 1 नवंबर 2020 से शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा। प्रदेश के 16 हजार 278 शिक्षाकर्मी इससे लाभान्वित होंगे।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए CRPF जवान को जहरीले सर्प ने डसा, हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर https://t.co/aUU6kUEOP3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
आदेश के मुताबिक, 1 जुलाई 2020 तक 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन 1 नवंबर 2020 से कर लिया जाएगा। वहीं जिन शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के नियुक्ति आदेश के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है, ऐसे शिक्षकों का संविलियन न्यायालयीन निर्णय के अध्याधीन रहेगा।
Read More:
सुशांत की मौत से दुखी छात्रा ने की खुदकुशी, टीवी पर देखी ‘छिछोरे’ फिर लगा ली फांसी… सुसाइड नोट में लिखा- उसका चला जाना अच्छा नहीं लगा https://t.co/8MBABdVC7E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
बता दें कि पूर्व की रमन सरकार ने 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया था। वहीं कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान ये वादा किया था कि दो साल की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन कर लिया जाएगा।
Read More:
सिरफिरे युवक ने उजाड़ दिया पूरा परिवार… मां-बाप, भाई और बहन समेत 5 लोगों की हत्या कर खुद कर ली खुदकुशी https://t.co/aotFHy74dL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 24, 2020
भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद कैबिनेट की बैठक में दो साल पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय लिया गया था। वहीं शुक्रवार को इस बारे में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के हजारों शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।