दंतेवाड़ा में 1000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर… चार दिन से OPD बंद, मरीज हलाकान
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले 4 दिनों से 1000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी हडताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है।
बीते 26 अप्रैल से जिले में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद हो गई है।
वहीं शनिवार से आईपीडी की सेवा भी बंद कर दी गई है। ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन अस्पतालों में OPD बंद
बता दें कि बीते चार दिनों से एक हजार 72 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से जिला अस्पताल समेत जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 76 उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। इन चिकित्सालयों में ओपीडी भी बंद है।
क्यों पड़ी हड़ताल की जरूरत
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि कोरोना काल में जिले के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम डालकर सेवाएं दी हैं लेकिन कोरोना भत्ता केवल 70 से 80 लोगों को ही दिया गया है। इसे लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। अपनी इस मांग को लेकर पिछले दो-तीन साल से संघर्षरत हैं।
अपने इस एक सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त संगठन के बैनर तले जिलेभर के स्वास्थ्यकर्मियों ने आंदोलन की राह पकड़ी है।
Read More :-
बारिश अलर्ट : छतरी लेकर रहें तैयार, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी… इन 13 जिलों में आंधी के साथ बरसेंगे बादलhttps://t.co/uDquVPqk70
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 29, 2023
इनका कहना है कि इन्हें कोरोना भत्ता प्रदान किया जाये, ताकि वे दोबारा स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवाएं दे सके। जब तक इन्हें कोरोना भत्ता नहीं दिया जाता है, वे हडताल पर बने रहेंगे।
हड़ताल में ये कर्मचारी शामिल
स्वास्थ्यकर्मियों की इस हड़ताल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एनएचएम व फील्ड की समस्त स्टाफ शामिल हैं। अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से मरीज हलाकान हो रहे हैं।
दूसरी ओर अति आवश्यक सेवाओं के बाधित होने के बावजूद अभी तक हड़ताल को खत्म करवाने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है, जबकि छुट्टी के दिनों में भी ओपीडी बंद नहीं करने के निर्देश हैं।
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन सी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने ? दिमाग वाले ही देंगे जवाब !https://t.co/KQJvzn4DHl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 19, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।